साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठापुरमलो' ने बॉक्सऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 220 करोड़ (ग्रॉस) का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने पहले हफ्ते में 119 करोड़ की कमाई की थी। अला वैकुंठापुरमलो की रिलीज से एक दिन पहले महेश बाबू की फिल्म ‘सरिलेरू निक्केवारु’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्सऑफिस पर 10 दिनों में 200 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म की सफलता से खुश अलु ने ट्विटर पर फैन्स का आभार जताया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, यह हंसी चेहरे पर आई है जब सफलता बेहद खूबसूरत है। यह खुशी अंदर से महसूस कर रहा हूं। हम तभी खुश होते हैं जब लोगों का प्यार दिल से मिले। आप सबके प्यार और दुआओं का शुक्रिया।
अलु ने 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'आर्या' (2004), 'बन्नी' (2005), 'हैप्पी' (2006), 'देसमुदुरु' (2007), 'आर्य 2' (2009), 'वारुदु' (2010), 'बद्रीनाथ' (2011), 'सराइनोडु' (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।अलु वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अलु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। अलु-स्नेहा के दो बच्चे हैं-बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा।