ओप्पो ने भी लॉन्च किए ट्रूली वायरलेस ईयरफोन इंको फ्री, दिखने में हूबहू एपल एयरपॉड्स जैसा

कुछ दिन पहले ही ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने ट्रूली वायरलेस हेडफोन 'रियलमी बड्स एयर' को लॉन्च किए। गुरुवार को ओप्पो ने भी अपने ट्रूली वायरलेस हेडफोन 'इंको फ्री' को लॉन्च किया। कंपनी ने इन्हें हाल ही में इन्नो डे 2019 कॉन्फ्रेंस में पेश किया था। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 7 हजार रुपए के लगभग है। यह पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में ट्रूली वायरलेस हेडफोन के बढ़ते क्रेज को देखकर कहा जा सकता है कि ओप्पो जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। बीते कुछ दिनों में देश-विदेश की कई टेक कंपनियों ने अपने ट्रूवी वायरलेस हेडफोन को भारत में उतारा है।


स्लाइड कंट्रोल्स से बदल सकते हैं गाने...




  1.  



    • लुक्स के मामले में यह हूबहू एपल एयरपॉड्स जैसे दिखता है। हालांकि हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी बड्स एयर की एपल एयरपॉड्स की ही कॉपी लगते हैं। लेकिन ओप्पो इंको फ्री में कुछ फीचर्स ऐसे भी है जो इसे अलग बनाते हैं।

    • इसमें ऑरो ग्लो डिजाइन दिया गया है और स्लाइड होने वाले कंट्रोल्स दिए गए हैं। यानी इसे कंट्रोल या कमांड देने के लिए बटन को उंगलियों से स्लाइड करना होगा।

    • इसके लेफ्ट साइड वाले डिवाइस से जहां वोल्यूम चेंज की जा सकेगी वहीं राइट साइड वाले डिवाइस से गाने बदले जा सकेंगे। हालांकि इसमें स्टैंडर्ड टैप कंट्रोल्स को भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    • इंको फ्री में 13.4 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह डुअल माइक्रोफोन बीम फोर्मिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।

    • हेडफोन केस पर ओप्पो के ब्रांडिंग के साथ एलईडी इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं, जो इसे थोड़ा अलग लुक देते हैं। केस के राइट साइड में पेयरिंग और रिसेट बटन दिया गया है।