गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी ऑनर नए साल में भारत के पर्सनल कम्प्यूटर बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में कंपनी अपने दो विंडोज बेस्ड लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह लैपटॉप इंटेल और एएमडी प्रोसेसर से लैस होंगे।
पीसी के अलावा टीवी सेगमेंट में एंट्री करेगी ऑनर
ऑनर के मार्केटिंग और सेल्स प्रेसिडेंट जेम्स झोउ ने बताया कि हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर लैपटॉप तैयार कर रहे हैं और 2020 में अपने दो लैपटॉप भारतीय बाजार में उतारेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इनमें से एक लैपटॉप को ऑनर मैजिकबुक के नाम से उतारा जाएगा। लॉन्चिंग डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एएमडी प्रोसेसर भी मिल सकता है।
भारतीय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी भारत के उभरते हुए टीवी सेगमेंट में भी एंट्री करने की तैयारी में है। झोउ ने बताया कि हम ऑनर विजन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी भारतीय बाजार में निवेश बढ़ाएगी और ऑनलाइन कैटेगरी पर हमारा ज्यादा फोकस रहेगा। टैबलेट और पीसी के अलावा भी कंपनी अपने कई प्रोडक्ट भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसके लिए हम लगातार पार्टनर तलाश रहे हैं।
हुवावे मीडिया सर्विस को बढ़ावा देने के लिए कंपनी करीब 150 से ज्यादा ऐप्स भी भारतीय बाजार में उतारेगी। इसके लिए कंपनी लगातार चीन समेत भारतीय डेवलपर्स के साथ संपर्क में हैं। 5जी के बारे में बताते हुए झोउ ने कहा कि अगले साल कंपनी 5जी रेडी स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।